0

देश के युवाओं ने यह बात सिद्ध कर दी है कि उनमें कुछ नया करने का दम है.

अभी हमारे सामने एक से एक उदाहरण हैं जिन्होनें जीरों से शुरुआत कर, अपनी मंजिल तय की है. इनमें से कई लोगों को तो इंग्लिश भाषा के ना आने की भी समस्या थी. लेकिन जीत की चाह ने इनको कामयाब बनाया है. वैसे न्यू स्टार्टअप करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. कामयाबी और नाकामयाबी इन्हीं बातों पर निर्भर करती है.

तो अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें-

1. मार्किट को क्या चाहिए

सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि मार्किट को क्या चाहिए? क्या वो प्रोडक्ट की डिमांड है जो आप लाने वाले हैं? अगर आपको मार्किट की जानकारी है तो आपके कामयाब होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं.

2. आपके सामने टक्कर के लिए और कौन हैं?

न्यू स्टार्टअप करते समय अपने सामने उन लोगों को जरूर रखें जो आपसे पहले मार्किट में काम कर रहे हैं. अब आप सोचें कि आप इन लोगों को कैसे टक्कर दे सकते हैं. एक बड़ी बात जो आपको इन लोगों से सीखनी चाहिए वह इनका रिस्क लेना है. आपको इनके मुनाफा और घाटा दोनों पर ध्यान देना होगा.

3. आपके पास रिस्क लेने के लिए कितना धन है

न्यू स्टार्टअप से पहले आपको अपने बैंक खाते को अच्छे से देख लेना चाहिए. आप कितने समय तक रिस्क ले सकते हैं और कब तक आपको और धन की आवश्यकता होगी. इन सब बातों का आपको पता होना चाहिए.

4. कितने लोगों की आपको जरूरत होगी

क्या आप अपना काम अकेले अपने दम पर कर सकते हैं? या आपको और साथियों की जरूरत होगी? अगर आप अपने साथ में कुछ साथियों को जोड़ रहे हैं तो उनके लिए धन की व्यवस्था भी आपको सोचनी पड़ेगी. ऐसा नहीं करते हैं तो ज��

Post a Comment

 
Top