0

मोबाइल के द्वारा पीसी या लैपटॉप पर नेट चलाने का तरीका- how to connect mobile internet in pc

5

जैसा की मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में ही बता दिया था की मैं आपको एंड्राइड मोबाइल की बहुत सी ऐसी ट्रिक दूंगा जो आपके बहुत काम आएगी तो आज की ट्रिक है मोबाइल से अपने पीसी या लेपटोप पर नेट चलाने की ट्रिक
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो ये नहीं जानते की मोबाइल से wifi के द्वारा कैसे नेट चलाया जाता है मोबाइल के द्वारा wi-fi से नेट चलाने के लिए आपके पीसी या लेपटोप में wifi होना जरुरी है लेपटोप में तो इनबिल्ट wifi होता है लेकिन पीसी को wifi बनाने के लिए एक wifi डिवाईस की जरूरत पड़ती है जिसकी जानकारी मैने अपनी इस पोस्ट में दी हुई है 

मोबाइल से पीसी में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में ही सेटिंग कर लेते है

मेरे पास नोकिया का लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल नोकिया X 2 है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है और चाहे तो खरीद भी सकते है मोबाइल में सेटिंग करने के लिए आपको मोबाइल में सेटिँग को खोलना होगा
इसके बाद चित्र के अनुसार Mobile data and networks में जाना है

अब चित्र के अनुसार Mobile hotspot को ओपन करे
अब आपको हॉटस्पॉट की सेटिंग करनी है इसके लिए चित्र के अनुसार Setup Wi-Fi hotspot को ओपन करे
ओपन करते ही आपके सामने चित्र के अनुसार बॉक्स खुल जाएंगे जिसमे आप दी गयी जानकारी भरे इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर दे
अब आपको चित्र के अनुसार Portable Wi-Fi hotspot को ओन करना है
Portable Wi-Fi hotspot को ओन करने के बाद अपने मोबाइल के डाटा को ओन करे आप आपका मोबाइल तैयार है पीसी पर लेपटॉप पर या किसी दूसरे मोबाइल पर नेट चलाने के लिए

Post a Comment

 
Top