0
ड्यूअल बूट या मल्‍टीबूट यानि अगर आपने अपने कम्‍प्‍यूटर में दो या इससे अधिक आॅपरेटिंग सिस्‍टम यानि विंडोज को इनस्टॉल कर रखा है तो ड्यूअल बूट के माध्‍यम से इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में से किसी में भी काम किया जा सकता है। इसे कैसे मैनेज करते हैं आइये जानते हैं - 

मान लीजिये आपके कम्‍प्‍यूटर में आपने विंडोज 7 इनस्टॉल है अौर आपको पता चला कि विंडोज 10 का प्रिव्‍यू भी लॉच हो गया है, तो इसे भी टेस्‍ट करके देखा जाये, यानि आपने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कम्‍प्‍यूटर में इनस्टॉल कर लिये, लेकिन विंडोज 7 के बाद विंडोज 10 इनस्टॉल करने के बाद विंडोज 10 ही आपका डिफाल्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम बन जाता है, यानि कम्‍प्‍यूटर ऑन करने पर विंडोज 10 ही ओपन होता है, यह बात आपको परेशान कर सकती है, इसके लिये एक तरीका है आपका पुराना सिस्‍टम ही डिफाल्‍ट रहे - 

  1. Start button पर क्लिक कीजिये और Control Panel को अोपन कीजिये। 
  2. यहॉ System पर क्लिक कीजिये, या Windows logo key +Pause बटन को दबाईये, इससे अापके कम्‍प्‍यूटर की System Properties ओपन हो जायेगी। 
  3. यहॉ Advanced System Settings पर Click  कीजिये। 
  4. अब Advanced tab पर Click कीजिये और Startup and Recovery के नीचे आपको Settings बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये। 
  5. यहाॅ आपको अपने सभी operating system की list दिखाई दे जायेगी अब उस operating system को लिस्‍ट में से सलेक्‍ट कर लीजिये जिसे अाप Default operating system के तौर पर सलेक्‍ट करना चाहते हैं, यानि अगर आप सिस्‍टम रीस्‍टार्ट करें, तो आपकी पुरानी विंडोज ही ओपन हो। 
  6. इसके साथ-साथ आप ड्यूअल बूट स्‍क्रीन का टाइम भी चेन्‍ज कर सकते हैं, जैसे 30 सेकेण्‍ड या उससे कम जैसा आप चाहें। 

Post a Comment

 
Top