0
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड

यह एक हार्डवेयर डिवाइस हैं जो कंप्यूटर को नेटवर्क में संचार स्थापित करने में सहायता प्रदान करता हैं. नेटवर्क के अंतर्गत कंप्यूटर एक निश्चित प्रोटोकॉल (कोई काम करने का पूर्व से निर्धारित एक नियम) के तहत डाटा पैकेट को आपस में आदान प्रदान करता हैं.

वायरलेस तकनीक
जैसा कि नाम से ज्ञात होता हैं यह बिना तारो कि तकनीक हैं. अर्थार्त इसके द्वारा डेटा का परिवहन बिना तारों या केबल के होता हैं. इस तकनीक के प्रयोग से केबल में होने वाले खर्च की भी बचत होती हैं. इस तकनीक में केबल के स्थान पर इलेक्ट्रोमग्नेटिक तरंगे, माइक्रोवेव, इन्फ्रारेड आदि के दुवारा डाटा का परिवहन होता हैं. वायरलेस तकनीक के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं- टेलीविजन रिमोट, मोबाइल फोन, वाई-फाई आदि.

वाई-मेक्स
यह एक डिजिटल वायरलेस संचार प्रणाली हैं. यह तकनीक बिना केबल के ७५ मेगाबाइट / सेकंड ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करती हैं.
वायरलेस लोकल लूप
यह एक वायरलेस संचार प्रणाली हैं जिसमे उपभोक्ता नेटवर्क से रेडियो आवृत्ति के प्रोयोग से जुड़ते हैं. यह एक बेहतर आवाज तथा उच्च गति डेटा क्षमता प्रदान करता हैं. जिस स्थान पर लैंड लाइन टेलीफोन का प्रवाधान नहीं हैं उस जगह वायरलेस लोकल लूप काकिया जाता हैं. यह CDMA तकनीक पर आधारित होता हैं.

Post a Comment

 
Top