0

INTERNET Tips - हैकिंग से बचने उपयोगी टिप्स :-

हैकिंग से बचने उपयोगी टिप्स :-

                              हैकिंग' शब्द से शायद ही कोई इंटरनेट यूजर Internet User अनजान हो। इन दिनों हैकर्स Hackers ने बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर रखा है। जहाँ हैकिंग की घटना दिनोंदिन बढती जा रही है वहीं हमें भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इससे बचने के उपाय करने आवश्यक है।
लीजिये प्रस्तुत है हैकिंग से बचने उपयोगी टिप्स-

-- किसी भी अकाउंट Account विशेषकर सोशल साईट Social Sites का पासवर्ड Password अपना निकनेम Nickname नहीं रखें, यदि रखे हैं तो इसे बदल दें।

-- काम खत्म होने पर अकाउंट लाग आउट Logout करना न भूले। लॉग इन Login स्थिति में हैकर्स आसानी से एक्सेस Access पा सकते हैं।

-- जन्मदिन (डेट ऑफ़ बर्थ) Date of Birth को कतई पासवर्ड न बनायें, क्योंकि अधिकांश लोग ऐसी गलती करते हैं जिसका फायदा हैकर्स उठाते हैं।

-- सोशल साइट्स पर अपने निजी तस्वीरें अपलोड नहीं करें,क्योंकि शरारती तत्व इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

-- प्राइवेसी सेटिंग Privacy Setting हाई आर्डर पर रखें। ऐसा नहीं करने पर कई बार हैकर्स यहाँ से आपके परिचितों के नाम का पता लगाने के बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन Security Question के उत्तर में इसका इस्तेमाल करते हैं।

-- जीपीएस GPS यानि ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम Global Positining System  ने आज सोशल साइट्स पर क्रांति ला दी है, लेकिन इसके विपरीत प्रभाव भी हैं। यदि आप जीपीएस से जुड़ेंगे तो आपकी सारी गतिविधियों का पता हैकर्स या दूसरे अवांछित तत्व लगा सकते हैं। जीपीएस से यथासम्भव बचें या इसे हमेशा ऑन न रखें।

-- जहाँ तक हो सके अकाउंट खोलने के लिए साइबर कैफे Cyber Cafe के इस्तेमाल से बचें।

Post a Comment

 
Top