0

डाटाबेस

डाटाबेस व्यवसाय, स्वास्थ्य,शिक्षा, सरकार और पुस्तकालय सहित सभी प्रकार के संगठनों में डाटा को स्टोर, मेनिप्यूलेट, तथा रिट्राइव (पुनः उपयोग मे लाना) करने के लिए प्रयुक्त होता है। नेटवर्क सर्वर्स द्वारा कई व्यक्ति वर्क – ग्रुप में डाटाबेस को इस्तमाल करते हैं तथा कर्मचारी संगठन में डिस्ट्रिब्यूटेड एप्लिकेशन (एक ही अप्लीकेशन पर बहुत लोगों दुवारा काम करना) द्वारा डाटाबेस को इस्तेमाल करते हैं। डाटाबेस संबंधित डाटा का संग्रह है। डाटा से आशय है – अपूर्ण ज्ञात तथ्य व आंकडें – जिन्हें रिकॉर्ड किया जा सकता है, और जो कुछ परिणाम दे सकते हैं।
डाटाबेस के गुण 
1. एक डाटाबेस वास्तविक दुनिया के कुछ पहलू प्रस्तुत करता है।
2. एक डाटाबेस को कुछ खास उद्देश्य के लिए डिजाइन किया जाता है, बनाया जाता है और डाटा से युक्त किया जाता है।
3. डाटाबेस डाटा का तर्कसंगत संग्रह है।
डाटाबेस किसी भी आकार का और अस्थिर रूप से जटिल हो सकता है। सिस्टम के यूजर को फाईलों पर कई प्रकार के कार्य करने की सुविधा दी जाती है। जैसे –
  1. डाटाबेस में नई फाईलें जोड़ना ।
2. पहले से उपस्थित फाईलों में नया डाटा डालना ।
3. मौजूद फाईलों से डाटा प्राप्त करना ।
4. मौजूद फाईलों में डाटा को अपडेट करना ।
5. फाईलों से डाटा को डिलिट करना ।
6. डाटाबेस से मौजूद फाईलों को हटाना ।
फाईलों के प्रयोग के दौरान होने वाली कठिनाईयाँ 
1. अनियंत्रित प्रतिलिपि बनाना
– स्थान व्यर्थ करता है ।
– सभी फाईलों को अपडेट करने में कठिनाई
– इनकंसिटेंट डाटा
2. कठोरता
– डाटा परिवर्तन में कठिनाई
– प्रोग्राम परिवर्तन में कठिनाई
– सीमित डाटा शेयरिंग
– अधिक प्रोग्राम नियंत्रण
– डाटा एक्सेस में कठिनाईयाँ
– सुरक्षा कठिनाई

Post a Comment

 
Top