0

 C एवं C++ में समानताएं/असमानताएं

एवं C++ में समानताएं/असमानताएं
एवं C++ में समानताएं :-
प्रोग्रामिंग भाषा C++ तथा C में निम्न समानताएं हैं :-
1. प्रोग्रामिंग भाषा C++, C के समान केस सेन्सेटिव है ।
2. प्रोग्रामिंग भाषा C++ में तथा C में लिखे जाने वाले प्रोग्राम में स्टेटमेन्ट के अंत में ‘;’ सेमीकोलोन लगाया जाता है ।
3. प्रोग्रामिंग भाषा C++ में लिखे प्रोग्राम में भी C के समान परिवर्तनांकों को उनके प्रयोग के पूर्व घोषित करना आवश्यक है ।
4. लोकल एवं ग्लोबल परिवर्तनांक का मान समान हो सकता है । प्रोग्राम लोकल परिवर्तनांक के मान का प्रयोग करता है ।
तथा C++ में असमानताएं :-
1. लोकल एवं ग्लोबल परिवर्तनांकों का नाम समान हो सकता है । प्रोग्राम लोकल परिवर्तनांक के मान का प्रयोग करता है ।
2. प्रोग्रामिंग भाषा C स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग है । जबकि C++ वस्तु केन्द्रित प्रोग्रामिंग भाषा है ।
3. C++ में आइडेन्टीफायर में कितनी भी संख्या में कैरेक्टर हो सकते हैं । जबकि C में आइडेन्टीफायर में 32 कैरेक्टर ही हो सकते हैं ।
4. C++ प्रोग्रामिंग formfree प्रोग्रामिंग है जबकि C में एक Form के अनुरूप प्रोग्रामिंग करनी होती है ।
5. प्रोग्रामिंग भाषा C++ में हम नए डेटाटाइप भी बना सकते हैं । जबकि C में ऐसा सम्भव नहीं है ।
6. प्रोग्रामिंग भाषा C में किसी परिवर्तनांक के पास में सीधे-सीधे प्रयोग एवं परिवर्तन किया जा सकता है जबकि प्रोग्रािमंग भाषा C++ में परिवर्तनांक के मान का प्रयोग परिवर्तन अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है ।
7. प्रोग्रामिंग भाषा C में हैडर फाइल Stdio.h को इन्क्लूड करवाया जाता है जबकि C++ में iostream.h हैडर करवा कर इन्क्लूड करवाया जाता है ।
8. C++ में main() फंक्शन int टाइप की मान रिटर्न करता है । जबकि C++ में यह फंक्शन किसी प्रकार का कोई मान रिटर्न नहीं करता है ।
9. प्रोग्रामिंग भाषा C++ में निर्देश में C की अपेक्षा अधिक सरल और सुगम बनाया गया है ।

Post a Comment

 
Top