कोरल ड्रा सीखे हिंदी में- Corel Draw Video Tutorials in Hindi
फोटोशॉप की सफलता के बाद अब मैं आपके लिए लाया हु coreldraw का कोर्स हिंदी में यानि coreldraw in hindi
ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी बनाया गया है जिन्हे coreldraw के बारे में ABCD भी नहीं पता यानि corel draw में बिलकुल 0 है
ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी है जिन्होंने अपना Institute खोला हुवा है और उसी Institute में बच्चो को अपनी जानकारी तो देते है लेकिन उतना परफेक्ट रूप से नहीं सीखा पा रहे है जितनी उम्मीद से बच्चो ने एड्विशन लिया है
ये कोर्स ऐसे लोगो के भी काम आएगा जो Disigning-डिजाइनिंग की दुनिया में महारथ हासिल करके किसी कम्पनी में नौकरी करना चाहते है या फिर coreldraw सीखकर अपना खुद का डिजाइनिंग का काम करना चाहते है
ये कोर्स ऐसे लोगो के लिए भी है जो किसी Web Disigning-डिजाइनिंग की जॉब या उसका वर्क करते है और अक्सर उन्हें किसी वेबसाइट का लोगो बनाना होता है लेकिन उतना परफेक्ट लोगो नहीं बना पाते जैसा उनके कस्टमर को चाहिए होता है
ये कोर्स ऐसे लोगो के भी बहुत काम आएगा जिनकी अपनी फोटो स्टूडियो या कोई कैफे या कोई भी शॉप है इस कोर्स को सीखकर वो अपने काम के साथ एक्स्ट्रा डिजाइनिंग का काम और जोड़ सकते है एक्स्ट्रा काम जोड़ने से कमाई भी एक्स्ट्रा ही होगी
Corel Draw X6 Tutorials in Hindi
कुछ लोग coreldraw सिखने के चक्कर में coreldraw की बुक लाते है सच बोलू तो किसी भी सॉफ्टवेयर की कोई भी बुक हमे वो जानकारी नहीं देती जो हमे किसी प्रोफेशनल के द्वारा मिलती है बुक्स में तो केवल बैसिक जानकारी ही दी गयी होती है जो कि किसी भी काम की नहीं होती
पिछले साल मैंने फोटोशॉप की वीडियो डीवीडी निकाली थी जिस की अब तक डिमांड है भारत के कोने कोने से लोग इस डीवीडी को ले चुके है और अभी भी ले रहे है साथ ही साथ फोटोशॉप की इस डीवीडी को लेने के बाद कोई तो अच्छी जॉब कर रहा है और बहुत से लोग तो घर बैठे बैठे ही फोटोशॉप का काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है उनकी सफलता की जानकारी मुझे अक्सर मेल के द्वारा मिलती रहती है फोटोशॉप को मैंने बहुत ही आसान रूप में सिखाया है
और अब जो ये coreldraw की डीवीडी आपके सामने है इसमें भी मैंने बहुत ही आसान रूप में एक एक टूल की एक एक शॉटकट key की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है ताकि हर कोई मेरी इस डीवीडी से coreldraw में महारथ हासिल करके अच्छी से अच्छी जॉब के साथ अपना खुद का भी काम कर सके या फिर एक INSTITUTE खोलकर किसी को भी COREL DRAW सीखा सके
1 Coreldraw installation
coreldraw के सभी टूल्स की जानकारी जिसमे आपको मिलेंगे निचे दिए गए सभी टूल्स
Pick Tool
Shape Edit Tools
Crop Tools
Zoom Tool
Cuve Tools
Smart Tools
Rectangale Tools
Elipse Tools
Object Tools
Basic Shapes Tools
Connector Tools
Intteractive Tools
Eyedropper Tools
Outline Tools
Fill Tools
Interactive Fill Tools
इस डीवीडी में आपको इसके उन सभी टूल्स के working के बारे में बताया जाएगा जिसका लिस्ट निचे दी गयी है
1 Shape Edit Tools
A. Shape Edit Tool Working
B. Smudge Brush Tool Working
C. Roughen Brush Tool Working
D. Free Transform Tool Working
E. Smear Tool Working
F. Twril Tool Working
G. Attract Tool Working
H. Repel Tool Working
2. Crop Tools
A. Crop Tool Working
B. Knife Tool Working
C. Eraser Tool Working
D. Virtual Segment Tool Working
3. Zoom Tools
A. Zoom Tool Working
B. Pan Tool Working
4. Curve Tools
A. Freehand Tool Working
B. 2-Point Line Tool Working
C. Bezier Tool Working
D.Artistic Media Tool Working
E. Pen Tool Working
F. B-Spline Tool Working
G. Polyline Tool Working
H. 3-Point Curve Tool Working
5. Smart Tools
A. Smart Fill Tool Working
B. Smart Drawing Tool Working
C. Rectangle Tool Working
D. 3-Point Rectangle Tool Working
6. Elipse Tools
A. Elipse Tool Working
B. 3-Point Elipse Tool Working
7. Object Tools
A. Polygon Tool Working
B. Star Tool Working
C. Complex Star Tool Working
D. Graph Paper Tool Working
E. Spiral Tool Working
8. Basic Shapes Tools
A. Basic Shapes Tool Working
B. Arrow Shapes Tool Working
C. Flowchart Shapes Tool Working
D. Banner Shapes Tool Working
E. Callout Shapes Tool Working
9. Text Tools
10. Table Tools
11. Dimension Tools
A. Parallel Dimension Tool Working
B. Horizontal or Vertical Dimension Tool Working
C. Angular Dimension Tool Working
D. Segment Dimension Tool Working
12. Connector Tools
A. Straight-Line Connector Tool Working
B. Right-Angle Connector Tool Working
C. Right-Angle Round Connector Tool Working
13. Interactive Tools
A. Blend Tool Working
B. Contour Tool Working
C. Distort Tool Working
D. Drop Shadow Tool Working
E. Envelope Tool Working
F. Extrude Tool Working
G. Transparency Tool Working
14. Eyedropper Tools & Outline Tools
A. Color Eyedropper Tool Working
B. Attributes Eyedropper Tool Working
15. Fill Tools
A. Uniform Fill Tool Working
B. Fountain Fill Tool Working
C. Pattem Fill Tool Working
D. Texture Fill Tool Working
F. PostScript Fill Tool Working
16. Interactive Fill Tools
A. Interactive Fill Tool Working
B. Mesh Fill Tool Working
ऊपर दिए गए सभी टूल्स की जानकारी आपको स्टेप बॉय स्टेप डीवीडी के अंदर मिलेगी इन्ही टूल्स के द्वारा आपको नए नए डिजाइन कैसे बनाये जाते है इसकी भी जानकारी आपको इस corel draw के हिंदी कोर्स के अंदर मिलेगी
साथ ही आपको Visitting Card-विजिटिंग कार्ड को बनाने का तरीका, इंटरनेट से किसी भी विजिटिंग कार्ड की हूबहू कॉपी ट्रेस करके कैसे बनाई जाती है इसकी भी पूरी जानकारी डीवीडी के अंदर स्टेप बाय स्टेप मिलेगी
किसी कम्पनी के या किसी भी तरह के Logo-लोगो किस तरह बनाए जाते है, उनकी सेटिंग किस तरह की जाती है, JPEG फाइल के लोगो को ट्रेस करके वेक्टर में कैसे बदला जाता है इसकी भी पूरी जानकारी डीवीडी के अंदर स्टेप बाय स्टेप मिलेगी
सूरज की तरह निकलती हुई किरणे किस तरह बनाई जाती है,
3 डी बॉक्स या 3D Text किस तरह बनाए जाते है,
रंगोली किस तरह बनाई जाती है,
किसी भी रंग को किस तरह बनाया जाता है,
कलेंडर किस तरह बनाया जाता है,
बड़े बड़े Banner-Poster बैनर और पोस्टर किस तरह बनाए जाते है,
Packaging पैकिंग बॉक्स या डिजाइन किस तरह बनाया जाता है,
किसी वेक्टर में फोटो या टेक्स्ट किस तरह इंसर्ट किया जाता है
किसी फोटो का बेक्राउंड कैसे बदला जाता है,
पासपोर्ट फोटो किस तरह बनाया जाता है,
किसी किताब या न्यूज पेपर के लिए पेज को कैसे सेट किया जाता है,
Master-Page मास्टर पेज किस तरह बनाये जाते है,
Corel Draw में ऑटो पेज नंबर किस तरह सेट किये जाए है,
Corel Draw में किसी भी फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में कैसे सेव किया जाता है,
किसी और डॉक्यूमेंट की फाइल को Coral Draw में कैसे इंपोर्ट या एक्सपोर्ट किया जाता है,
EPS File किस तरह सेव की जाती है
एक ही क्लिक से हिंदी की गलतियों को कैसे ठीक किया जाता है,
Corel Draw की ये सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप हिंदी में डीवीडी सेट के अंदर दी गयी है इन सभी जानकारियों के अलावा आपको और भी जानकारियां इस डीवीडी सेट के अंदर मिलेगी जिन्हे सीख कर आप corel draw में महारथ हासिल कर सकते हो ये कोर्स करने के बाद आपकी लाइफ में जॉब के या अपना काम करने के रास्ते खुल जाएंगे coral draw सिखने के बाद आपके अंदर वो आत्म विश्वास आएगा जिसके कारण आप कही जॉब करने से डरते थे
इस डीवीडी के अंदर डे बाय डे आपको अलग अलग फोल्डर मिलेंगे यानी हर दिन के लिए अलग जानकारी ताकि आपको ये कोर्स बहुत ही बेहरतीन तरीके से समझ में आए और आप हर दिन के बाद उस जानकारी की प्रेक्टिस भी कर सको
Corel Draw DVD में आपको Corel Draw X6 का सेटअप भी मिलेगा जो की एक महीने का ट्रायल वर्जन है ये कोर्स CorelDraw X6 पर ही सिखाया गया है लेकिन अगर आपके पास CorelDraw का कोई ओल्ड वर्जन या इसका भी लेटेस्ट वर्जन है तब भी आप किसी भी वर्जन पर इस कोर्स को सिख सकते हो क्युकी corel draw के लगभग सभी फीचर्स और शॉटकट की एक जैसी ही होती है बस कुछ टूल एक्स्ट्रा दिए गए होते है तो आप किसी भी वर्जन पर इस कोर्स को सीख सकते हो
ये डीवीडी पासवर्ड प्रोटेक्ट है यानि एक डीवीडी केवल एक ही सिस्टम पर चलेगी जिसकी वेलिडिटी 2 साल होगी किसी और सिस्टम पर इस डीवीडी को चलाने के लिए आपको अलग से इसका मूल्य देना होगा
CorelDraw DVD के साथ आपको एक डीवीडी और दी जा रही है जिसमे आपको corel draw से जुड़ा डाटा भी मिलेगा उस डाटा में आपको क्लिप पार्ट Wedding Card CDR File,Clipart, & Vector File EPS File और साथ ही हर तरह के स्टाइलिस फॉन्ट भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Corel Draw के अंदर बेहतरीन से बेहतरीन डिजाइन बहुत ही बेहतरीन रूप से बना सकते हो
CorelDraw DVD सेट में मैंने बहुत कुछ दिया है वीडियो के द्वारा हर उस सेटिंग और शॉटकट की के साथ Corel Draw को बहुत ही आसान रूप से सिखाया है ताकि आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो मुझे पूरा विश्वास है फोटोशॉप की तरह ही आप इस डीवीडी से coral draw भी बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से सीख जाओगे
Corel Draw X6 का कोर्स आपको 2 डीवीडी में मिलेगा और इन 2 डीवीडी के साथ आपको Corel Draw के डाटा की डीवीडी भी साथ ही मिलेंगी जिसमे आपको Wedding Card CDR File,Clipart, & Vector File EPS File मिलेगी इन 3 डीवीडी की कीमत अभी केवल 1 हफ्ते के लिए 1200 रुपए है 1 हफ्ते के बाद इसकी कीमत 1500 रुपए हो जायेगी
जो लोग पिछले काफी महीने से मेरे इस Tutorials का इन्तजार कर रहे थे तो वो 1st week में ही इसे खरीद ले
बहुत ही सोच समझ कर इसका प्राइज़ रखा गया है ताकि हर कोई इसे खरीद सके
अगर आप CorelDraw सिखने के लिए इस डीवीडी के सेट को लेना चाहते है तो आपको इसका मूल्य 1200 रूपये निचे दिए गये बैंक अकाउंड में जमा करवाना होगा और अपना पूरा नाम पता पिन कोड और मोबाइल नम्बर के साथ मेरी मेल आईडी csc.kotri.ajm@gmail.comऔर admin@arjunkotri.in पर भेजना होगा। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है और चाहे तो मेरे Whatsapp वाले नंबर 9610502604 पर भी मैसेज करके रूपये जमा होने की जानकारी और अपना पूरा पता दे सकते है या फिर आप मुझे फोन भी कर सकते है आप चाहे तो ऑनलाइन भी रूपये ट्रांसवर करवा सकते है.
Bank Name - Bank of Baroda
Bank Account Number - 01260100013612
Account Holder Name - Mohan lal
Beneficiary Account Type - Saving
AccountI FSC Code -
Branch Code-
रूपये जमा होने के बाद 2 से 3 दिन के अंदर ही आपकी 3 DVD का सेट भारतीय डाक के द्वारा स्पीड पोस्ट करवा दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और मोबाइल के द्वारा दे दी जायेगी। जिन लोगो के घर गांव में है उनको भी ये डीवीडी पोस्ट ऑफिस के द्वारा स्पीड पोस्ट की जायेगी Corel Draw के सभी वीडियो पासवर्ड से प्रोडेक्ट किये गए है और 2 साल के लिए केवल ये एक ही कंप्यूटर पर प्ले होंगे यानि एक पीसी के लिए केवल एक ही डीवीडी सेट है दूसरे पीसी पर चलाने के लिए आपको दूसरा डीवीडी सेट खरीदना होगा
अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते या फिर आपका ऑनलाइन अकाउंड नहीं है तो आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा भी घर बैठे बैठे मुझे यहाँ क्लिक करके भी पेमेंट कर सकते हो
जो लोग भारत से बाहर रहते है और इस डीवीडी को लेना चाहते है तो उनके लिए भी बहुत ही जल्द इसे लेने की सर्विस शुरू करूँगा भारत से बाहर रहने वाले मेरे विजिटर को थोड़ा सा इन्तजार करना पड़ेगा
नोट- ATM कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमंट करने के बाद आप जब तक आप Release Payment पर क्लिक करके Confirm नहीं करोगे तब तक आपकी पेमेंट मुझ तक नहीं पहुंच पाएगी तो पेमेंट करने के बाद Release Payment पर क्लिक करके Confirm जरूर करे
Post a Comment