0

Mobile phone root & jailbreak, hacking से जुडी जानकारी आप सभी के लिए

आज की पोस्ट के जरिये मैं आप लोगो का बताने वाला हु स्मार्टफोन की सेफ्टी से जुडी कुछ बाते हमारा पूरा डेटा हमारी पूरी फोटो हमारे स्मार्ट फोन में सेव होती है गर्ल फ्रैंड से लेकर बॉय फ्रेंड के मैसेज हमारे बैंक से जुड़े हमारी जिंदगी से जुड़े हर तरह के मैसेज हमारे स्मार्ट फोन में सेव होते है सोचिए हम इतनी छोटी सी डिवाइस में इतनी सारी इंफॉरमेशन लेकर खुम रहे है आप सोचे अगर आपकी इन सभी इंफोर्मेशन का गलत इस्तेमाल हो गया या फिर ये किसी गलत हाथों में चला जाए तो। ................
आज इसी टॉपिंग पर मैं बात करने वाला हु आप लोगो से अगर मैं एक सवाल पुछु की आपको आपके फोन में सबसे बड़ा खतरा क्या रहता है तो आपमें से बहुत से लोगो का जवाब यह ही होगा कि मेरा फोन कही खो ना जाए लेकिन क्या आप जानते हो मोबाइल खोने के अलावा और भी बहुत से खतरे है जो आपके इस स्मार्ट फोन में है आपकी सभी जानकारी आपके मैसेज आपके बैंक की डिटेल आपके परिवार के फोटो सब कुछ फोन के अंदर मौजूद है आपका फोन गुम हो ना हो लेकिन फोन के अंदर मौजूद हर जानकारी किसी के पास जा सकती है कोई आपका फोन हैक करके आपकी सभी जानकारी चुटकियो में अपने सर्वर पर ले सकता है
आइये आपको बताता हु किस तरह कोई आपको फोन को को हैक कर सकता है अधिकतर लोग अपने मोबाइल को अपने पीसी या लेपटॉप के साथ कनेक्ट करते है लेपटोप या पीसी को हैक करने के लिए Hacker एक malware लेपटोप या पीसी में भेजता है जो आपकी विंडो को इंफेक्ट कर देता है वो एक मैलवेयर लैपटॉप में होने वाली हर प्रोसेसिंग को रीड करके आपके सिस्टम की हर फाइल को पढ़ सकता है आपका कैमरा ओन कर सकता है हर तरह का काम कर सकता है इसी तरह की फाइल आपके स्मार्ट फोन में भी आती है जो की आपके पर्सनल डेटा के साथ कुछ भी कर सकती है
अब बात करते है मोबाइल की …………  मोबाइल में कुछ फीचर होते है जैसे की JPS एप्लीकेशन है जो JPS का इस्तेमाल करती है इनमे से सबसे ज्यादा Google Map का इस्तेमाल होता है और भी बहुत से app है ऐसी एप्लीकेशन को जब आप डाउनलोड करते हो तो आपके सामने परमिशन की एक लिस्ट आती है जिसमे ये सभी बाते लिखी होती है कि वो आपके फोन की हर इंफोर्मेशन लेगा आपके पास इस लिस्ट को रोकने का कोई चारा नहीं होता और आप इस लिस्ट को यस कर देते हो आपके यस करते ही उस एप्प को आपके मोबाइल फोन में मौजूद हर तरह की जानकारी लेने की परमिशन मिल जाती है आपका पूरा फोन गूगल चाहे तो अपने सर्वर पर अपलोड कर सकता है आपके सभी फोटो आपके मैसेज आपके बैंक की डिटेल आपके वीडियो वो सभी कुछ जो भी आपके फोन में होगा गूगल एक बार को आपके साथ ऐसा ना करे लेकिन ऑनलाइन बहुत से ऐसे ऍप है जो आपके डाटा को अपने सर्वर पर अपलोड करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकती है
अब सवाल आता है की हमे कैसे पता चले की कौन कौन सी एप्लीकेशन हमारे डेटा को पढ़ रही है या किस एप्लीकेशन को क्या परमिशन मिली हुई है हमारे डेटा के साथ छेड़ छाड़ करने की मैं आपको एक एपलिकेशन का लिंक दे रहा हु जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर ये पता लगा सकते हो कि किस किस एप्लीकेशन को किस किस तरह की परमिशन मिली हुई है आप यहाँ क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है इसे डालने के बाद इस एप्प को ओपन करे और आपको जिस भी एप्लीकेशन पर टाऊट हो उसे अपने मोबाइल से हटा दे इस एप्लीकेशन के जरिये आप ये पता लगा सकते है कौन कौन सी एप्लीकेशन आपके sms पढ़ रही है आपकी गैलरी पर नजर रख रही आपके कॉन्टेक्ट नंबर पर नजर रख रही है ये एक तरह की खास एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप उन सभी फ्रॉड एप्लीकेशन को हटा सकते हो जो बिना बात के आपके डाटा का इस्तेमाल कर रही है
ये तो बात थी एप्लीकेशन के जरिये ऐसे एप्प पर नजर रखने की लेकिन क्या आपको पता है जो भी डेटा आप डिलीट करते हो या व्हाट्सप्प के मैसेज डिलीट करते हो वो डिलीट नहीं होते बल्कि उनकी एक बहुत ही छोटी फाइल आपके मोबाइल में बन जाती है जिसके जरिये हम किसी भी टाइम उस डाटा को रिकवर कर सकते है इसका सबसे बड़ा उदाहरण रोज का इस्तेमाल होने वाली whatsapp एप्लीकेशन का ही देता हु
आपके परिवार में मौजूद आपके बच्चे लड़के या लडकिया या आप खुद भी अक्सर whatsapp पर ही किसी के भी साथ पर्सनल चेट करते है और हम उस चैट को ये सोच कर डिलीट कर देते है की कोई हमारी पर्सनल बाते देख या पढ़ ना ले whatsapp कभी भी आपकी उन चेट को या फोटो को डिलीट नहीं करता whatsapp आपकी कुछ फाइल बनाता है जिन्हे आप पढ़ नहीं सकते अगर मुझ जैसी थोड़ी जानकारी रखने वाला भी कोई भी मेंबर आपकी फेमली में मौजूद है तो वो बहुत ही आराम से आपके whatsapp की सभी चेटिंग पढ़ सकता है आपके सभी मैसेज को रिकवर कर सकता है

अगर आप अपने खुद के या अपने बच्चो के whatsapp मैसेज को पढ़ना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल फोन की स्टोरेज में जाकर Whatsapp वाले फोल्डर को खोले यहाँ आपको Databases नाम का फोल्डर मिलेगा whatsapp के अंदर डिफाल्ट सेटिंग ये होती है कि ये भारतीय समय के अनुसार 4.00  बजे आपके whatsapp की सभी बैकअप फाइल इसी फोल्डर के अंदर सेव होती रहती है इन्ही फाइल के अंदर आपकी सभी फोटो सभी वीडियो सभी चेटिंग छुपी होती है अगर कभी आपका whatsapp डिलीट हो जाए तब भी आप इन databases की फाइल से अपने whatsapp की सभी चेटिंग वापिस ला सकते हो अगर आप अपने whatsapp की चेटिंग को ऑनलाइन देखना है तो वो भी आप बहुत आराम से कर सकते है

whatsapp की चेटिंग को ऑनलाइन देखने के लिए आप बस गूगल पर जाकर इसके बारे में सर्च करे और और जो ऑनलाइन साइट खुले वहा आपको अपने whatsapp की databases की फाइल  अपलोड करना है अपलोड करते ही आपके whatsapp की सभी चेटिंग आपको दिख जायेगी इस तरह आप अपने परिवार में मौजूद किसी भी मेंबर की चेटिंग को पढ़ सकते हो

इस से जुडी एक पोस्ट बहुत ही जल्दी आप लोगो के बीच दूंगा ताकि आपको पता लग सके की आपकी डिलीट करी हुई फाइल डिलीट नहीं होती बल्कि कोई भी उन्हें रिकवर करके पढ़ सकता है
ये तो थी नार्मल whatsapp की बात लेकिन क्या आप जानते हो अगर आप अपने फोन को रीसेट भी कर दो उसका सभी डेटा अपने फोन से हटा देते हो तब भी कोई भी आपके उस डेटा को रिकवर कर सकता है आपने देखा होगा जब हम किसी पेन ड्राइव हार्ड डिस्क या मैमोरी कार्ड को फॉर्मेट करे है तो हमारे सामने दो ओप्सन्स आते है quick formet का और formet और 99% लोग क्विक फॉर्मेट का ही ओप्सन्स सलेक्ट करके अपनी डिवाइस को फॉर्मेट करते है बल्कि ऐसा नहीं करना चाहिए quick formet से आपकी फाइल डिलीट नहीं होती बल्कि quick फॉर्मेट से आपकी फाइल की बिट चेंच होती है जिसे आप रीड नहीं कर पाते आपको लगता है कि आपका सभी डाटा डिलीट हो गया लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा इन फाइल को रिकवर किया जा सकता है लेकिन अगर आप quick formet की जगह नार्मल फॉर्मेट करोगे तो चांस बहुत कम रहेंगे डेटा रिकवरी के इसलिए जब भी किसी भी ड्राइव को फॉर्मेट करे तो quick formet ना करे नार्मल फॉर्मेट करे इसमें टाइम तो ज्यादा लगेगा लेकिन आपके मेमोरी कार्ड या फोन का डेटा किसी के हाथ नहीं लगेगा
मेरे कंप्यूटर दुनिया ग्रुप में अक्सर लोग मोबाइल फोन को रुट करने की जानकारी पूछते है मैं किसी को इसकी जानकारी नहीं देता मैं अपने हर मेंबर को इशारो इशारो में समझाने की कोसिस करता हु कि फोन को रुट मत करो लेकिन शायद कोई समझना ही नहीं चाहता उनको तो बस नयी नयी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर रन करना है मेरे ग्रुप में ऐसे मेंबर मौजूद है जो ऐसे लोगो की हेल्प कर देते है जिन्हे अपना मोबाइल रुट करना होता है लेकिन मैं मोबाइल फोन रुट के मामले में किसी की हेल्प नहीं करता क्युकी मैं जानता हु फोन रुट करने से किसी के भी फोन का कोई भी डेटा ऑनलाइन किसी के भी सर्वर पर अपलोड हो सकता है आपके मोबाइल फोन में आने वाले हर sms को कोई भी हैकर आराम से हैक कर सकता है अक्सर लोग अपने मोबाइल फोन को जेल ब्रेक या रुट कर देते है हलाकि मोबाइल फोन को रुट करके आप मोबाइल फोन पर किसी भी तरह की एप्लीकेशन रन कर सकते है हैकिंग से जुड़े बहुत से टूल रुट हुवे मोबाइल पर ही रन होते है मतलब फोन रुट करके आपको आजादी होती है कुछ भी करने की चाहे किसी wifi के पासवर्ड को ब्रैक करने की बात हो या सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की बात
अगर आप मुझ से पूछोगे की क्या आपने भी अपना पर्सनल फोन रुट किया है तो मेरा जवाब नहीं होगा क्युकी मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं करूँगा मेरी मेल के पासवर्ड का कोड ,मेरे ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड का OTP कोड, मेरा पूरा पर्सनल डेटा, मेरे कॉन्टेक्ट नंबर, मेरे फैमली के फोटो, मेरी whatsapp चेटिंग, मेरे बैंक की डिटेल सभी कुछ मेरे फोन में सेव है और मेरी पूरी सेफ्टी के साथ सबकी नजरो से बची है अगर मैंने नयी नयी एपलिकेशन चलाने के चक्कर में अपना फोन रुट कर दिया तो फिर मेरे डेटा से मेरी सेफ्टी हट जायेगी कोई भी हेकर मेरी पर्सनल डिटेल को चुटकियो में कही से भी किसी भी टाइम देख सकता है और उसकी इस हरकत का मुझे पता भी नहीं चलेगा क्युकी मेरा फोन रुट होगा और रुट मोबाइल पर किसी भी तरह की कोई भी सेफ्टी काम नहीं करती
हा अगर मुझे कोई फोन रुट करना ही होगा तो मैं ऐसा फोन रुट करना पसंद करूँगा जिसके अंदर मेरा कोई भी पर्सनल डेटा नहीं होगा और मैं उन सभी लोगो को ये ही बोलना चाहूंगा कुछ एप्लीकेशन के चक्कर में आकर अपने फोन को रुट ना करे क्युकी मोबाइल फोन रुट या चेल ब्रैक करने से आपके मोबाइल की पर्सनल डिटेल किसी के भी हाथ लग सकती है फोन रुट करके आप अपनी सभी डिटेल ऑनलाइन बैठे हैकरों को दे रहे हो जिनका काम ही बस लोगो की जानकारी चुराना है आप लोगो के लिए शायद ये बहुत बड़ी बात ना हो लेकिन फोन रुट करके आप अपने पैर में खुद ही कुल्हाड़ी मार रहे हो

अगर आप फोन रुट करके नई नई एप्लीकेशन रन करना चाहते है तो किसी ऐसे फोन को रुट करे जिस पर आपकी पर्सनल डिटेल ना हो आज की इस इतनी बड़ी पोस्ट में मैं बस आपको यह ही बताना चाहता हु कि आप खुद ही अपने फोन और अपने डेटा की सेफ्टी कर सकते हो ये सब कुछ आपके ही हाथ में है अगर आप ये सोचो यार फोन रुट करके एक अच्छा सा एंटीवायरस डाल लूंगा जो की मेरे फोन की सेफ्टी करेगा तो आप गलत हो फोन रुट या जेल ब्रेक होने के बाद आप कितने भी एंटी वायरस या सेफ्टी अपने मोबाइल में लगा लो आपका मोबाइल का डेटा बच नहीं पायेगा हैकरों की नजर से ................क्युकी खुद ही आपने फोन रुट करके गलत किया है और गलत करने वालो का कोई भी साथ नहीं देता चाहे बात रियल लाइफ की हो या वर्जुवल दुनिया की आपके फोन की सेफ्टी आपके हाथ में है अब आपको खुद ही देखना है कि अपने स्मार्ट फोन को रुट करके एन्जॉय करना चाहते हो या फिर फोन को रुट करके अपने फोन का पर्सनल डेटा हेकरो तक पहुचाना चाहते हो

आज की पोस्ट के द्वारा मेरे उन सभी मेंबर को फोन को रुट करने  वाले फायदा या नुकसान दोनों का जवाब मिल गया है अब फैसला आपको खुद ही करना है कि अपना पर्सनल फोन रुट करना सही ह या गलत .........मिलते है अगली पोस्ट में और भी ज्ञानवर्धक जानकारियो के साथ। ................


Post a Comment

 
Top