0

क्‍लाउड तकनीकी से मोबाइल फोन से निकालें प्रिन्‍ट

Cloud Computing के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं, आने वाले समय में यह तकनीक विश्‍वव्‍यापी होने वाली है, Cloud Computing के साथ नये-नये प्रयोग हो रहे हैं, साथ ही इसके कई फायदे और कई नुकसान भी हैं, ज्‍यादातर लोग Cloud Storage का Use तो कर ही रहे हैं, इसमें खास तौर पर गूगल ड्राइव,एमेजोन क्लाउडड्राइव, माइक्रोसॉफ़्ट स्काइ ड्राइव, ड्राप बॉक्स अत्‍यधिक लोकप्रिय हैं, इसके साथ-साथ अब Google ने Cloud Print नाम की एक नई सेवा शुरू की है, जिससे आपका Printer इन्‍टरनेट से कनैक्‍ट हो जाता है, और आप कहीं से भी अपने मोबाइल, टैबलेट या कम्‍प्‍यूटर से अपने प्रिन्‍टर को कमाण्‍ड दे सकते हैं,
आइये जाने इसे कैसे प्रयोग करना है - 
Google Coud Print का प्रयोग करने के लिये आपका Gmail पर एकाउन्‍ट होना आवश्‍यक है, इसी की सहायता से आप Google Coud Print से अपने Printer को जोड सकते हैं, साथ ही साथ Google Chrome का होना आवश्‍यक है, अगर आप पहले से गूगल ड्राइव का प्रयोग कर रहे है तो आपको और भी आसानी होगी,

Google Coud Print में अपने घरेलू क्‍लासिक प्रिन्‍टर को निम्‍न तरीके से गूगल ड्राइव/क्‍लाउड प्रिन्‍टर से जोडें -
सबसे पहले Google Chrome को install करें। 
इसके बाद अपने Choome menu पर Click कीजिये। 
Settings को सलैक्‍ट कीजिये। 
अब Show advanced Settings पर Click करें। 
यहॉ Google Coud Print को Find करें, तथा Manage Google Coud Print पर Click करें। 
यहॉ आपको Add Printers दिखाई देगा, इस पर Click कीजिये। 
यहॉ Classic printers में Add Printers बटन पर क्लिक कर अपने प्रिन्‍टर को Add करा दीजिये। 
ऐसा करने से आपका कोई भी प्रिन्‍टर  गूगल ड्राइव से जुड जायेगा और आप दुनिया के किसी भी हिस्‍से से अपने प्रिन्‍टर को प्रिन्‍ट कमाण्‍ड दे सकेगें। 

यह तो हो गया Google Coud Print से अपने प्रिन्‍टर को Add  करना आगे हम बतायेगें कि अपने मोबाइल, टैबलेट से कैसे Google Coud Print द्वारा अपने प्रिन्‍टर को प्रिन्‍ट कमाण्‍ड दें

Post a Comment

 
Top