0

Personal Desktop Computer Assemble करना सीखें

Computer assembly एक ऐसा subject है जो ज्ञान बढाने के साथ-साथ रोजगार देने वाला भी है, अगर आपको Computer assemble करना आता है, तो आप अपना छोटा सा रोजगार घर से शुरू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं, हॉ इसके लिये computer में रूचि और Computer software और Hardware का थोडा ज्ञान भी होना अावश्‍यक है, अगर आपको Computer software और Hardware के बारे में Information है तो आप घर बैठे ही अपना Budget PC बना सकते हैं या रोजगार हेतु भी काम शुरू कर सकते हैं आइये जानते हैं -
सबसे पहले आप CPU के लिये निम्‍न Hardware खरीदने होगें Motherboard, Processor, RAM, Cabinet, Hard Drive, Optical Drive, Keyboard, Mouse, Monitor.
सबसे पहले Motherboard में Processor को Fit कीजिये। 
अब Processor पर CPU fan को लगाईये। 
इसके बाद Motherboard में RAM को Fit कीजिये। 
अब Cabinet में Power Supply को Fit कीजिये। 
साथ Motherboard के साथ आई back plate को भी Cabinet में लगाईये। 
Motherboard को Cabinet में screwdriver की Help से Fit कर दीजिये। 
इसके बाद Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive भी screwdriver की Help से Fit कर दीजिये। 
अब Power Supply से Motherboard, Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive को Connect कर दीजिये। 
इसके बाद Motherboard से SATA connectors द्वारा Hard Disk Drive और Optical CD/DVD Drive को Connect कर दीजिये।
Cabinet में दिये गये Power, Reset, Power LED और HDD LED switches को Motherboard से Connect कर दीजिये। 
आपका CPU तैयार हैं, इससे Keyboard, Mouse अौर Monitor.को Connect कर दीजिये। 
अब जो भी operating systems install करना है install कर लीजिये। आपका अपना Personal Desktop Computer तैयार है

Post a Comment

 
Top