अाज में अापके लिये एक अॉफलाइन काम लेकर अाया हूॅ जिससे अाप कम से कम 30000 रूपया महीना कमा सकते हो। लेकिन काम जिम्मेदारी का है। काम है नरेन्द्र मोदी के प्राथमिकता वाली जनधन योजना से जुडने का। इस काम के लिये अाप को किसी भ्ाी बैंक या एससीए कम्पनी से सम्पर्क कर बैंक मित्र बनना होगा। काम ऑफलाइन जरूर है लेकिन करने में बहुत ही मजा है। आैर उतना ही पैसा भी ।
क्या करना होगा।
1- सबसे पहले किसी बैंक या कम्पनी(वयम टैक, फिया ग्लोबल, ऑक्सीजन, सहज) से जुडकर आपको बैंक मित्र बनना होगा। यह प्रकिया काफी अासान हैं।
2- फिर अपना एक आॅफिस खोलना होगा। जिस पर बाहर बैक का नाम लिखा होगा।
3- यहॉ पर आप बैठै कर आराम से बैंकिग कार्य करते रहिये अौर पैसा कमाते रहिये।
बैंकिग काम में क्या क्या कर सकते हो।
1- सभी वो काम जो एक बैंक करती है (जैसे खाते ख्ाोलना, जमा, निकासी, आरडी, एफडी,धनराशि की जॉच, बीमा)
कैसे पैसा कमा सकते हो।
किस काम में कितना कमीशन मिलेगा
साधारण रूप से खाता खोलने पर - 20 रूपये प्राति ख्ााता
आधार कार्ड से खाता खोलने पर - 25 रूपये प्रति खाता
जमा निकासी - 0.40 प्रतिशत प्रति जमा/निकासी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर - 30 रूपये प्रति खाता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर - 1 रूपया प्रति ख्ााता
(नोट:- यह कमीशन बैंक अॉफ बडौदा के अनुसार है अन्य बैंक का कमीशन इससे भिन्न हो सकता है)
आप सोचिये अगर आप रोजाना 20 खाते आधार लिंक से खोलते हैं
तो अापकी एक दिन की इनकम 500 रूपये होगी अौर एक महीनें की इनकम 15000
Best Ad Networks For New Bloggers (with Fast Approval)
Best DSLR cameras under Rs 50,000 in India (2017)
10 Best Smartphones under Rs 20,000 in India (2017)
इसी तरह अगर अाप ने रोजाना 10 लोगों के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किये तो आपकी एक महीने की इनकम 9000 रूपये होगी। अौर रोजाना एक लाख रूपये की जमा निकासी करनें पर एक महीने की इनकम 12000 रूपये होगी। यानी आप एक महीने में कुल 31000 रूपये बडी आसानी से कमा सकते हो। इसके अतिरिक्त कुछ बैंक तो अपने बैंक मित्र को नियमित रूप से तनख्वाह भी देती हैं।
तो देर किस बात की जुड जाइये प्रधान मंत्री जनधन योजना के साथ
Post a Comment