0


आधार कार्ड बनाने वालों के लिए एक और खुशखबरी अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से चाइल्ड एनरोलमेंट कर सकते हैं अब आपको बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए टेबलेट लेने की आवश्यकता नहीं है यूआईडीएआई ने Windows के लिए अपना चाइल्ड एनरोलमेंट क्लाइंट नया वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर के बच्चों के आधार कार्ड बना सकते हैं तो अब आपको किसी भी टैबलेट खरीदने की या स्मार्टफोन खरीदने की आवश्यकता नहीं है



How to use child enrollment client desktop version |

चाइल्ड इनरोलमेंट क्लाइंट इस नए वर्जन को आपको पुराने के जैसे ही यूज करना है बस फर्क इतना है कि अब यह विंडोज के रूप में काम करेगा या नहीं कि हम यह कह सकते हैं कि अब आप इसे अपने डेस्कटॉप में या लैपटॉप में चला पाओगे सबसे पहले आपको स्टेप बाय स्टेप इसको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल हो जाने के पश्चात आपको अपने आधार कोऑर्डिनेटर से या अपने सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा


और उनसे आपको अपनी इस सॉफ्टवेयर को या इस मशीन को रजिस्टर्ड कराना होगा सफलतापूर्वक रजिस्टर  हो जाने के पश्चात अब आपको इसमें ऑपरेटर को ऐड करना होगा ऑपरेटर ऐड हो जाने के पश्चात अब आप इसमें आधार कार्ड बनाने के लिए तैयार हो और जैसे आप आधार कार्ड अपनी टैबलेट से बनाते थे वैसे ही आपको इस से आधार कार्ड को बनाना है


Minimum Laptop Specification to run child enrollment client desktop version Software:

• 2Ghz,Dual core CPU or later
• 3GB RAM or higher
• 160GB HDD
• Dedicated USB 2.0 Port(minimum 3 ports required)
Note: (Windows Vista/any 64 bit Operating System is supported

Download Chaild aadhar CEL-Windows-Client Version

                                                Click Hare

Java Download Hare                             Click Hare

 


Post a Comment

 
Top